रांची । झारखंड पुलिस की शान में JAP 10 के प्रदर्शन से एक और सितारा जुड़ गया। देश भर में बैंड प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान पाने वाले झारखंड पुलिस की महिला बटालियन को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को जैप – 10 के महिला बैंड को सम्मानित किया.

मालूम हो कि आईटीबीपी के तत्वाधान में पंचकुला हरियाणा में 28 फरवरी से 4 मार्च तक 23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. जैप-10 महिला बैंड ने पाईप बैंड श्रेणी में पूरे देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। जैप-10 महिला बैंड स्वतंत्रता दिवस समारोह, गणतंत्र दिवस समारोह परेड, राज्यपाल भवन और झारखंड राज्य के अन्य कई राजकीय समारोह में अपनी उपस्थिति लगातार दर्ज कराता रहा है.

झारखंड सशस्त्र पुलिस 10 महिला बैंड ने कई स्कूली बच्चों, बालिका विद्यालयों में भी बैंड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये हैं. जैप-10 महिला बैंड का गठन 3 अगस्त 2010 में हुई. प्रारंभ मे महिला बटालियन का गठन JAP 3 के कैम्पस में ही हुई थी, उस वक्त JAP 10 का अपना कैंप नही बनाया गया था। जैप-10 महिला वाहिनी बैंड की नियुक्ति दो चरणों (पहला 2010 और दूसरा 2017) में हुआ. महिला बैंड ने राष्ट्र के पटल पर झारखंड पुलिस के साथ-साथ राज्य का भी नाम रौशन किया है. जैप-10 महिला बैंड में एक अवर निरीक्षक (साक्षर), 6 हवलदार और 34 महिला बैंड आरक्षी कमान संभाल रही हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...