रांची। पुलिस निरीक्षकों को डीएसपी में प्रोन्नति के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने के करीब है। चार साल के लंबे इंतजार के बाद योग्य इंस्पेक्टरों को डीएसपी में प्रोन्नति मिलेगी।

हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) बोर्ड की बैठक की तिथि भी निर्धारित हो गई है। अगले माह आठ दिसंबर को जेपीएससी बोर्ड की बैठक होगी।

बैठक में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार के अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव व डीजीपी भी मौजूद रहेंगे।

सात नवंबर को ही कोर्ट का प्रोन्नति पर रोक हटने संबंधित आदेश आ गया था। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया था कि प्रोन्नति नहीं होने से योग्य पदाधिकारी भी बिना प्रोन्नति के सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं, जिसका विरोध अधिकारियों द्वारा किया गया।

वर्ष 2019 के बाद से अब तक इंस्पेक्टर से डीएसपी रैंक में प्रोन्नति नहीं हुई है। जिसे बाद राज्य सरकार ने प्रोन्नति पर रोक लगा दी थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...