जल्दी करें , आ गया है धांसू स्कीम : Income Tax में छूट के साथ FD से मिलेगी ज्यादा रिटर्न
सेविंग प्लान : पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हैं। इन योजनाओं में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इसमें पैसा सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) भी ऐसी ही एक योजना है।
राष्ट्रीय बचत योजना या नेशनल सेविंग्स सर्किफिकेट (NSC) अपने रिटर्न और बेनेफिट्स के कारण पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय स्माल सेविंग स्कीम्स में शामिल है. यही कारण है कि इसमें निवेश करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. NSC Account खुलवाने वाले निवेशक को मिलने वाले ब्याज की बात करें, तो ये फिलहाल 7.7 फीसदी है. स्कीम के तहत ये ब्याज दर कंपाउंडिंग के आधार पर ऑफर की जाती है. इसमें ब्याज की रकम 5 साल के निवेश के बाद ही खाते में ट्रांसफर की जाती है.
Bank FD से ज्यादा ब्याज
दरअसल, इस सरकारी स्कीम में जो ब्याज दर ऑफर की जा रही है, वो आमतौर पर किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज से भी अधिक है. ज्यादातर बैंकों में एफडी इंटरेस्ट रेट (FD Interest Rate) 7 से लेकर 7.5 फीसदी के आस-पास ही ऑफर किए जा रहे हैं. हर तीन महीने में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट समेत अन्य पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में संशोधन किया जाता है. इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) को सरकार की ओर से चलाया जाता है। हर तिमाही सरकार द्वारा इसकी ब्याज दर को रिवाइज किया जाता है। मौजूदा समय में एनएससी पर सरकार द्वारा 7.7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। इस स्कीम में निवेश करने का फायदा यह है कि इसमें अच्छा रिटर्न के साथ इनकम टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है।
अगर कोई व्यक्ति एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की राशि एनएससी में निवेश करता है तो वह इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत इस पर छूट प्राप्त कर सकता है।
5 साल तक करना होगा निवेश
यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि अगर आपको ऑफर किए जा रहे ब्याज का पूरा फायदा लेना है, तो फिर इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में अपने निवेश को लॉक-इन-पीरियड तक चालू रखना होगा, सभी आपको पूरे ब्याज का भुगतान किया जाएगा. NSC में 5 वर्ष का लॉक-इन पीरियड तय किया गया है. दूसरे शब्दों में समझें तो अगर आप इस सेविंग स्कीम में खाता खुलवाते हैं और उसे एक साल चलाने के बाद बंद कर देते हैं, तो फिर आपको सिर्फ आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम लौटाई जाएगी, ब्याज का एक भी पैसा नहीं मिलेगा.