रांची। झारखंड के लिए आने वाला वक्त मुश्किलें बढ़ा सकता है। त्योहारी मौसम में प्रदेश में प्रदूषण अब चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है। पिछल कुछ दिनों राज्य का एयर क्वालिटी इंडेक्स औसत स्तर से कहीं ज्यादा ऊपर पहुंच गया है। खासकर राजधानी रांची और जमशेदपुर की स्थिति काफी बुरी है। जानकार बता रहे हैं कि नवमी और दशमी को जिस तरह की आतिशबाजी हुई है, उससे प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ सकता है। शहरों में गाड़ियों के बढ़ते इस्तेमाल से भी प्रदूषण का लेवल बढ़ा है। वातावरण में सल्फर, नाइट्रोजन, पीएम-2। 5 और पीएम-10 भी बढ़ गया है।

अभी झारखंड की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) भी देश के इंडेक्स से अधिक है। सोमवार को झारखंड की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 109 रिकॉर्ड किया गया। वहीं पूरे देश की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 103 के आंकड़े पर थी। सोमवार को प्रदूषण का सत्र 162 तक पहुंच गया। इससे पहले एक अक्टूबर को भी राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतम 152 चला गया था। वहीं दो अक्तूबर को यह 159 तक पहुंच गया था।

जानकारी के मुताबिक एक्यूआई हमेशा 100 से कम होना चाहिये, लेकिन ये लगातार बढ़ता जा रहा है। अमूमन ऐसी परेशानी दीपावली के वक्त देखी जाती थी, लेकिन इस बार दुर्गापूजा में ही प्रदूषण चिंता बढ़ाने वाली स्थिति में पहुंच गया है। लगातार खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स होने पर कई तरह की परेशानी हो सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...