क्राइम न्यूज: हरियाणा में गुरुग्राम में जीआरपी जवान की उसकी पत्नी ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जीआरपी जवान की पत्नी को पति की हत्या के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, राजकीय रेलवे पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक राजबीर गुरुग्राम के सेक्टर 10ए स्थित अपने घर में थे. गुरुवार सुबह करीब 5 बजे राजबीर और उनकी पत्नी सरिता यादव के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. उस समय राजबीर नशे की हालत में था. आरोप है कि राजबीर को उनकी पत्नी सरिता यादव उर्फ आरती ने गुरुवार को गोली मार दी।

इस दौरान हमले में सरिता भी घायल हो गई. घटना के बाद राजबीर का बेटा यश तुरंत उन्हें अस्पताल ले गया, जहां राजबीर मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने सरिता को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर अपने बेटे और बहू के बीच चल रहे विवाद को लेकर झगड़ा होता रहता था।

मृतक के बड़े भाई ने दर्ज कराई शिकायत

राजबीर के बड़े भाई सतबीर सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसमें आरती और यश पर हत्या का आरोप लगाया गया है. सतबीर ने आरोप लगाया कि मां-बेटे गांव में परिवार के स्वामित्व वाली जमीन को अपने नाम कराने के लिए पिता पर दबाव डालते थे।

पुलिस ने सतबीर सिंह की शिकायत के आधार पर सरिता और यश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर लिया है. आरोपी महिला दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...