रांची। नियमितीकरण मांग रहे स्वास्थ्यकर्मियों से एक तरफ वार्ता की पहल हो रही है, तो दूसरी तरफ आंदोलनकारियों पर सख्ती की भी तैयारी है। नियमितिकरण आंदोलन की कड़ी में घेराव करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। घेराव का नेतृत्वकर्ताओं को पुलिस ने नोटिस जारी कर तलब किया है।

झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ की महासचिव वीणा सिंह को पुलिस की तरफ से नोटिस जारी कर 2 दिनों के भीतर कोतवाली थाना रांची में उपस्थित होने को कहा गया है। अगर थाने में वो अपनी उपस्थिति नहीं देती है तो उन्हें कोर्ट में जाकर कानूनी कार्रवाई पूरी करनी होगी।

NHM के कर्मचारियों के महासचिव को लिखा पत्र

आपको बता दें कि आंदोलन के शुरुआती वक्त में घेराव का कार्यक्रम हुआ था इस दौरान जमकर आंदोलनकारी और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई थी। आंदोलनकारियों ने बैरिकेट तोड़ दिया था और सीएम हाउस की तरफ आगे बढ़ रही थी। पुलिस ने इस मामले में आंदोलन के नेतृत्वकर्ताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। जिसके बाद अब स्वास्थ्यकर्मियों के नेताओं को नोटिस जारी कर पुलिस तलब कर रही है।

माना जा रहा है कि इस दिशा में पुलिस कुछ बड़ा कदम भी उठा सकती है। आपको बता दें कि 25 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया है। इस वार्ता में हड़ताल का कोई हल निकल सकता है। खबर ये भी है कि स्वास्थ्य विभाग ने नियमितीकरण को लेकर प्रारूप तैयार कर लिया है, हालांकि हड़ताली कर्मचारियों का रुख इस पूरे प्रारूप पर सहमति का बन पाएगा या नहीं ? इसके लिए कल की बैठक का इंतजार करना होगा, लेकिन वार्ता के ठीक पहले हड़ताली नेतृत्वकर्ताओं को पुलिस की तरफ से जारी नोटिस कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...