पुलिस की पैसे की दुकान : रांची के डोरंडा थाने में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा…विधायक सीपी सिंह ने विधानसभा में उठाया मामला!

Police's money shop: Big revelation of corruption in Ranchi's Doranda police station...MLA CP Singh raised the issue in the assembly!

झारखंड विधानसभा में सोमवार को सूचना के माध्यम से रांची से भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने डोरंडा पुलिस से जुड़ा एक मामला उठाया। सीपी सिंह ने सदन में बताया कि रांची विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों को डोरंडा थाना की पुलिस तीन दिन तक थाने में रखी।

उसके बाद थाना प्रभारी एक दारोगा के माध्यम से पैसे की मांग की। सीपी सिंह ने बताया कि दोनों लड़के का दोष सिर्फ़ इतना था कि नदी के उस पार उनका घर बन रहा है। निर्माणाधीन घर में दोनों हर दिन पानी पटाने जाते थे। इस दौरान बग़ल के घर में चोरी हुई तो शक के आधार पर दोनों युवकों को पकड़कर 72 घंटे तक थाना में रखा गया।

सीपी सिंह ने कहा कि मैं भी लॉ का स्नातक हूँ अध्यक्ष महोदय। मुझे पता है कि पुलिस पूछताछ के लिए किसी भी थाना बुला सकती है लेकिन 72 घंटे तक थाना में नहीं बैठा सकती है। सीपी सिंह ने सरकार को मामले को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया।

Related Articles