गढ़वा : बीते एक सप्ताह पूर्व भवनाथपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क लूट कांड का मामले को पुलिस ने खुलासा किया है। लूट की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया है। साथ ही लूटी गई दो मोबाइल को भी जप्त कर लिया है।

लूट की घटना में गिरफ्तार आरोपी भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बुका का निवासी रोहित कुमार भारती मकरी ग्राम निवासी नीतीश कुमार रवि तथा छमाईलवा निवासी दिलीप कुमार चंद्रवंशी का नाम शामिल है।

क्या है मामला

मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 23 सितंबर को सितंबर को बिहार के औरंगाबाद जिला के बेलसर गांव निवासी दिवाकर कुमार सिंह जो वर्तमान में सिंधुजा माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड बंशीधर नगर के जंगीपुर में कार्यरत है , को भवनाथपुर मार्ग में छमाईलवा के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने दो मोबाइल तथा 3500 रुपये नगद की लूट की घटना का अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक सीट टीम का गठन किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार, भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय और निरीक्षक सहदेव कुमार के द्वारा मामले की अनुसंधान की गई ।

देखें वीडियो

छापेमारी अभियान चलाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही वादी द्वारा लूट गए दोनों मोबाइल भी जप्त कर लिए गए। आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार, भवनाथपुर थाना के थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय एएसआई सहदेव कुमार साव तथा पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...