नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ देर बाद देश को संबोधित करेंगे। ये लगातार 10वीं बार होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लाल किले से उनका आखिरी संबोधन होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस वार्षिक कार्यक्रम का उपयोग अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने, प्रमुख योजनाओं का अनावरण करने और देश के लिए अपना भावी दृष्टिकोण रखने के लिए करते रहे हैं।

प्रधानमंत्री के संबोधनों के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जाते रहे हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार के उनके संबोधन में भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई ना कोई राजनीतिक संदेश भी हो सकता है। 2014 में पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘जन धन योजना’ जैसे कार्यक्रम पेश करने से लेकर 2022 में ‘पंच प्राण’ लक्ष्य की घोषणा तक का आह्वान किया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने से लेकर कई प्रमुख योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं।

खासकर युवाओं और महिलाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं। जानकारों की मानें तो आज उनके संबोधन में अगले कार्यकाल का रोड मैप दिखेगा। लिहाजा आज पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी 2014 के बाद से इस प्लेटफॉर्म का बखूबी इस्तेमाल करते रहे हैं। उन्होंने मौजूदा योजनाओं की उपलब्धियां गिनाने से लेकर आगामी योजनाओं का खाका तैयार करने तक इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने जमीनी मुद्दों से निपटने से लेकर गति शक्ति पहल के जरिए 100 लाख करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को पेश किया. लेकिन इस बार लोगों को पीएम मोदी की ओर से कुछ बड़ा ऐलान किए जाने की उम्मीद है। ऐसी पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री साल 2014 के बाद से विभिन्न सेक्टर्स में हुए विकास की रूपरेखा सामने रख सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...