PM Modi ने गिर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, हाथों में कैमरा थामे कुछ यूं शेरों का करते दिखे दीदार

PM Modi Gujarat Visit: PM Modi के 3 दिनों के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन है। ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ के मौके पर PM मोदी ने यहां जंगल सफारी का आनंद उठाया। उन्होंने गिर नेशनल पार्क की सफारी की।

PM मोदी इस तीन दिवसीय दौरे के लिए शनिवार (1 मार्च) की शाम जामनगर पहुंचे थे। उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। रविवार को उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा की थीं। इसके बाद आज वो जंगल सफारी का आनंद उठाते नजर आए।

PM Modi की जंगल सफारी की तस्वीरें
सोमनाथ मंदिर में पूजा के बाद PM मोदी रविवार रात को ही गिर नेशनल पार्क में स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंच गए थे। उन्होंने यहां रात्रि विश्राम किया। इसके बाद आज (2 मार्च) सुबह जंगल सफारी पर निकल गए। PM मोदी के जंगल सफारी की कुछ तस्वीरों सामने आई हैं, जिसमें उनका खास अंदाज देखने को मिल रहा है।

सफारी के लिए PM Modi खुली जीप में सवार हुए। वो दौरान पीएम मोदी हाथ में कैमरा थामे नजर आए। उन्हें शेरों की फोटो क्लिक करते भी देखा गया।

हर प्रजाति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है- PM Modi
इससे पहले प्रधानमंत्री ने विश्व वन्यजीव दिवस पर एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “आज विश्व वन्यजीव दिवस पर आइए हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं। हर प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें। हम वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व करते हैं।”

PM Modi गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। जान लें कि NBWL में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं।

हेमंत सरकार केंद्र पर करेगी कानूनी करवाई, वित्त मंत्री ने विधानसभा में लगाई दहाड़









