हेमंत सरकार केंद्र पर करेगी कानूनी करवाई, वित्त मंत्री ने विधानसभा में लगाई दहाड़

Hemant government will take legal action against the Centre, Finance Minister roared in the assembly

Jharkhand budget:  हेमंत सोरेन सरकार के वित्त मंत्री  राधा कृष्ण किशोर ने अपने जीवनकाल का पहला बजट पेश किया। बजट भाषण शुरू करने से पहले उन्होंने महापुरुष को याद किया। शिबू सोरेन सहित हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया ।कांग्रेस के नेता को को जिम्मेदारी सौंपने के लिए उनके पारी आभार जताया।

वित्त मंत्री ने सदन को अवगत कराया कि हमारे राज्य के रॉयल्टी का पाई पाई पैसा केंद्र सरकार से वापस लाएगा। इस संबंध में कारवाई की जा रही है। यदि जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार पर कानूनी कारवाई भी करेगा।

 

Related Articles