रांची। स्कूल के होनहार छात्रों की तस्वीर अब स्कूल में तस्वीर लगेगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में निर्देश जारी किया है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य विधा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की भी फोटो नोटिस बोर्ड में लगी। साथ ही नोटिस बोर्ड में अन्य जरूरी और उपयोगी फोन नंबर को लिखने का निर्देश दिया गयाहै।

इस संदर्भ में राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश के मुताबिक स्कूल में नोटिस बोर्ड को व्यवस्थित और शुलभ बनाने को कहा गया है। स्कूलों में 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से नोटिस बोर्ड को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के मुताबिक नोटिस में बोर्ड में स्कूलों के शिक्षक, बाल संसद और प्रबंधन समिति के सदस्यों के फोटोग्राफ भी नाम के साथ लगाना अब अनिवार्य होगा।

नोटिस बोर्ड में शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों के नंबर और मिड-डे मील के नंबर भी दर्ज होंगे। परेशानी होने पर बच्चे व अभिभावक उन नंबरों पर शिकायत कर सकेंगे। वहीं स्कूलों की दीवारों पर पुलिस, एबुंलेंस और फायर ब्रिगेड के हेल्पलाइन नंबर भी अंकित होंगे। इसे दीवारों पर अंकित कर बच्चों को इसकी उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा। किस प्रकार अपराध होने, आपातकालीन स्थिति, स्वास्थ्य संबंधी या अगजनी की घटना होने पर इन नंबरों से संपर्क कर सूचना दी जा सकती है और मदद ली जा सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में प्रखंड, थाना के अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी अंकित रहेंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।

साथ ही स्कूलों में अच्छी उपस्थित और सुंदर हैंडराइटिंग वाले छात्र-छात्राओं के नाम और उनकी लिखी हुई चीजें भी सार्वजनिक की जाएंगी। इसके लिए स्कूलों के नोटिस बोर्ड या स्कूल की दीवारों का उपयोग किया जा सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...