रांची । संविदा पर काम कर रहे कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के कोषागार, उप कोषागार में अनियमित रूप से नियुक्त नौ डाटा इंट्री ऑपरेटरों को सरकार ने नियमित कर दिया है. लंबे अरसे से ये कर्मी विभाग में कार्य कर रहे थे। वित्त विभाग के प्रस्ताव पर इसकी सहमति मिलने के बाद कार्मिक विभाग में भी सहमतिवक लिए फाइल भेजी गई थी। जिसके बाद मंत्री परिषद ku बैठक में इसे स्वीकृत कर दिया गया।जल्द ही इसका संकल्प भी जारी कर दिया जायेगा. नियमितीरण में आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है. सभी का नियमितीकरण सातवां वेतन आयोग के अनुसंसा में लेवल 4 पर की गई है.

इन कर्मियों को किया गया नियमित

मो. इम्तियाज अहमद,

देव शुभ्रा दास,

समीर गोरव,

जयप्रकाशकुमार,

अखिलेश कुमार,

विकास नारायण खन्ना,

नुर आलम मंडल,

सुधीर कुमार दास सहित कुल 9 कर्मी शामिल है।

कैसे हुई प्रक्रिया का पालन

मालूम हो की अनियमित रूप से नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमितीकरण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश जारी किया है। जिसके तर्ज पर कार्मिक विभाग ने 2016 में नियमावली का गठन किया है. इसके तहत 20 जून 2016 तक लगातार 10 वर्षो तक सेवा पूर्ण किए गये कर्मियों की सेवा नियमितीकरण किया जाना है.

सरकार ने सेवा नियमितीकरण के लिए एक उच्चस्तरीय समिति भी गठित की है. समिति ने इन डाटा इंट्री ऑपरेटरों के कार्यो की समीक्षा कर सारे पहलू पर अपना मंतव्य दिया. कार्मिक विभाग के समक्ष भी फाइल भेजी गयी. वहां से सहमति मिलने के बाद प्रस्ताव को आगे बढ़ाया गया है. मंत्रिपरिषद से भी इसकी स्वीकृति दे दी। अब वित्त विभाग द्वारा जल्द अधिसूचना जारी कर इन्हे नियमित कर दिया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...