दुमका । झारखंड पेंशनर समाज की मासिक बैठक लक्ष्मीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा दिनांक 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस के आयोजन से संबंधित था जिसमें अनेक पेंशनरों के द्वारा काफी सुझाव प्रदान किए गए। इन सुझावों में से मुख्य सुझाव पुरानी पेंशन योजना को लेकर था।

अधिकतर वक्ताओं ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने हेतु केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की अपील की। इस संबंध में अप्रैल माह में होने वाले राजधानी में आयोजित सेमिनार में अधिक से अधिक पेंशनरों को शामिल करने का अनुरोध किया गया। पेंशनर्स को दी जाने वाली सुविधाओं में केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार के द्वारा की जा रही कटौती पर पेंशनरों के द्वारा रोष व्यक्त किया गया।

आज के सभा में सचिव करणी प्रसाद कामत के द्वारा विस्तार से इन सभी बिंदुओं पर विचार रखा गया। कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के द्वारा कोष की जानकारी समिति के समक्ष रखी गई एवं अधिक से अधिक पेंशनर्स सदस्य बनाने हेतु अपील की गई। जगन्नाथ झा, बाल किशोर कापरी, श्यामा देवी, अरुण कुमार झा, वासुदेव प्रसाद , माधव कुमार सिंह, सुभाष सिंह, जोसेफिन मरांडी, चंदन मुरमुर जैसे अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे अध्यक्ष के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ आज की सभा समाप्त की गई।

बैठक में चंपा देवी, तानी प्रसाद मंडल, कैलाश प्रसाद, हरिमोहन मंडल, मिश्री महत्व महतो, महेश्वर चौधरी, काली प्रसाद मंडल, शिव प्रसाद मंडल, हीरालाल यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, शिवलाल हेंब्रम, उदय कांति कापरी, उपेंद्रनाथ गोराई, गोपाल प्रसाद भगत, दीपनारायण शाह का चुनाव पेंशनर्स दिवस में सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया। अंत में केदार शाह, भोजन महतो एवं जयशंकर मिश्र के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया गया एवं उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर सभा समाप्त की गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...