ट्रेन की भीड़ में यात्री का दम घुटा : त्योहार मनाने पत्नी के साथ ससुराल जा रहे शख्स की मौत, भीड़ की वजह से सांस लेने में हो रही थी परेशानी, सफर हुआ जानलेवा

हापुड़। छठ पूजा पर ट्रेनों में चल रही भीड़ के बीच एक यात्री का दम घुट गया। युवक अपनी पत्नी के साथ त्योहार पर ससुराल जा रहा था। मामला यूपी के हापुड़ का है। दरअसल एक तरफ जहां दीपावली के बाद लोग घरों से वापस आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग छठ पर घर जा रहे हैं। इसी बीच अवध-असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पत्नी के साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

हापुड़ रेलवे स्टेशन से जीआरपी के जवानों ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार राजस्थान के जिला जोधपुर के फलोदी निवासी ललित कुमार पुरोहित (45) अपनी पत्नी झूमा पुरोहित बृहस्पतिवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 15910 अवध-असम एक्सप्रेस के कोच एस-4 में सवार हुए थे।

यह ट्रेन लालगढ़ से वाया हापुड़ होते हुए डिब्रुगढ़ तक जाती है। दिल्ली से ट्रेन चलने के बाद से ही ललित को सांस लेने में परेशानी होनी शुरू हो गई थी। थोड़ी देर बाद उनके सीने में दर्द और वह बेहोश हो गए। इसकी सूचना उनकी पत्नी ने ट्रेन में सवार रेलवे के स्टाफ को दी।

सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा और व्यक्ति को बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारा। तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से व्यक्ति को जिला अस्पताल के लिए ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति-पत्नी ससुराल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story