ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक चश्मदीद ने निजी टीवी से बातचीत में कहा, “हम लोग ट्रेन में बैठे हुए थे. अचानक से डिब्बा तेजी से हिलने लगा और देखते ही देखते पलट गया. मेरे गांव के कई लोग हादसे के बाद मिल नहीं रहे हैं. हमें नहीं पता ये हादसा कैसे हो गया.”

गोबिंद मोंडल नाम के एक और यात्री जो हादसे के समय ट्रेन में सवार था उसने बताया, “हमने सोचा हम मर जाएंगे. एक टूटी हुई खिड़की की मदद से हम लोग डिब्बे से बाहर निकले. मैंने सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं. मैं उन कुछ यात्रियों में से हूं जो टूटी हुई खिड़की से कोच से बाहर निकलने में कामयाब रहे. प्राथमिक उपचार के लिए हमें डिस्पेंसरी ले जाया गया. मैंने खतरे से बाहर हैं लेकिन मैंने कुछ घायल लोगों को देखा, जिनकी हालत बेहद खराब है.”

बता दें कि, बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 233 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...