धनबाद । बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में आज “परीक्षा पे चर्चा 2023” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोजेक्टर पर आयोजित इस कार्यक्रम को उच्च कक्षा के बच्चों एवं शिक्षकों ने ध्यानपूर्वक देखा और सुना।

विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण एवं प्रधानाध्यापिका अंजुला गुप्ता ने देश भर के बच्चों के द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे उत्तर को विस्तारपूर्वक बताया और उसे अपनाने को कहा।

बच्चे ज्यादातर कदाचार करने से सबंधित प्रश्न, तनाव से मुक्त रहने के तरीके, एक औसत बच्चे को कैसे परीक्षा हेतु तैयार रहना है आदि प्रश्नों के उत्तर सुनकर काफी उत्साहित दिखे। बच्चे परेशानी का हल करने, एकाग्रचित बनने सहित अन्य प्रश्नों को सुनकर प्रभावित हुए।

एनडीआरएफ ने छात्रों को बताए आपदा की स्थिति से निपटने के गुर

एनडीआरएफ की टीम के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने आज बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में विभिन्न प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने के गुर बताए। साथ ही आपदा प्रबंधन से संबंधित विषयों की जानकारी छात्रों एवं शिक्षकों को दी।

उन्होंने सड़क दुर्घटना में अत्यधिक रक्तस्राव होने की स्थिति में किस प्रकार से प्राथमिक उपचार करने, हृदयघात होने की स्थिति में कैसे सीपीआर देकर हृदय की धड़कन को चालू करने, भूकंप की स्थिति में तत्काल स्ट्रेचर नहीं मिलने की स्थिति में कैसे दो बांस और कपड़े की सहायता से स्ट्रेचर बनाने, सर्प दंश की स्थिति में तत्काल रोगी को किस प्रकार का उपचार कर जान बचाने इत्यादि की जानकारियां प्रैक्टिकल करके दी।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अंजुला गुप्ता, दिलीप कुमार कर्ण, राकेश, अरविंद, सुषमा, रत्नेश, रश्मि के अलावा बीरेंद्र हंसदा, डीके सिंह, अजीत चतुर्वेदी, अमरजीत सिंह और अन्य मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...