कोडरमा : जिले के जेजे कॉलेज में रविवार को परीक्षार्थी के बदले दूसरे युवक को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. बताया जाता है कि जेजे कॉलेज में रविवार को पूरे कोडरमा जिला के सहायक अध्यापकों के लिए हो रहे आकलन परीक्षा में एक परीक्षार्थी के बदले दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था.

सतगावां प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवपुर के सहायक अध्यापक शंभू पासवान ने अपने बदले परीक्षा में अपने साढू के बेटा को स्कॉलर के रूप में बैठाया था. परीक्षा के दौरान संदेह होने की स्थिति में उसे पूछताछ के बाद पकड़ा गया जिसका नाम पिंटू बताया जाता है और वह बिहार के गया के रहने वाला है.

उसके अलावे मूल परीक्षार्थी सहायक अध्यापक शंभू पासवान को पकडे जाने की सूचना है. बताया जाता है कि इसको लेकर जेजे कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक के बयान पर कोडरमा थाना में आवेदन दिया गया है. खबर भेजे जाने तक मामला दर्ज कराने की प्रकिया चल रही थी. इस बाबत कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को लेकर आवेदन आया है, आगे की कार्यवाई की जा रही है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...