पलामू : तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी में मध्यान भोजन के गर्म माड़ में झुलस कर आंगनवाड़ी की दो बहनों की मौत मामले में शिक्षक ,आंगनवाड़ी, सेविका, रसोईया समेत कई के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। दरअसल 24 नवंबर को तहसील थाना क्षेत्र के सेलारी पंचायत के क्षेत्र में मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन के गर्म माड़ में 2 बहने झुलस गई थी। उनका इलाज रिम्स में चल रहा था। जिसमें दोनों बहनों की मौत हो गई है। पूरे मामले में रांची के बरियातू थाना ने पीड़ित परिवारों का फर्ज बयान लिया है। पुरे मामले में पलामू जिला प्रशासन स्कूल के प्रिंसिपल, आंगनवाड़ी सेविका, रसोईया और संयोजिका के खिलाफ fIR की तैयारी कर रहा है।

पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा

तरहसी बीडीओ सह cdpo सचिदानंद महतो ने बताया कि पूरे मामले में परिवार के बयान और उनके पलामू पहुंचने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। मामले में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। तरहसी थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि पुलिस घटना के दिन गई थी लेकिन परिवार ने लिखित आवेदन नहीं दिया। परिजनों ने कहा था कि इलाज के बाद आवेदन देंगे। मामले में फर्द बयान और परिजनों के बयान के आधार पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, गत 24 नवंबर को छेचानी उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। विद्यालय में मध्याह्न भोजन के तहत भात बनाकर उसके माड़ को टब में रखा गया था। इसी बीच खेलने के क्रम में बच्ची टब में गिर गयी। इसी दौरान उसकी सगी बहन उसे बचाने का प्रयास किया और वह भी गिर गयी। जिसके कारण दोनों बच्ची पूरी तरह से झुलस गयी. दोनों बच्ची परमेश्वर साव के है। एक का उम्र ढाई एवं दूसरा साढ़े चार वर्ष है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...