रांची में दर्दनाक हादसा : सिंचाई के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत
Tragic accident in Ranchi: 3 innocent children died after drowning in a pit dug for irrigation

महुआजाड़ी पंचायत के मिशन नवाटांड़ गांव में हुई दुर्घटना
रांची : झारखंड की राजधानी रांची से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। मांडर थाना क्षेत्र के महुआजाड़ी पंचायत स्थित मिशन नवाटांड़ गांव में सिंचाई के लिए खोदे गए गड्ढे (डोभा) में डूबने से दो बच्चियों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में मंजूर अंसारी का 8 वर्षीय पुत्र अफान, उसकी 10 वर्षीय बहन आफिया परवीन और इरफान अंसारी की 10 वर्षीय बेटी मारिया परवीन शामिल हैं।
जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में नहाने उतरे थे बच्चे
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम चार बच्चे — अफान, आफिया, मारिया और मारिया का भाई 8 वर्षीय ओसामा — गांव से थोड़ी दूर प्रयागो ढोढ़ा में जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान अफान, आफिया और मारिया गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देख ओसामा वहां से भागकर गांव पहुंचा और परिजनों को सूचना दी।
ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला, अस्पताल ले जाने तक हो चुकी थी मौत
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला। तब तक अफान और आफिया की मौत हो चुकी थी, जबकि मारिया की सांसे चल रही थीं। मारिया को तुरंत मांडर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम से इनकार, कब्रिस्तान में किया गया अंतिम संस्कार
मांडर थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि बच्चों के कम उम्र होने का हवाला देते हुए परिवार वालों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। देर शाम तीनों बच्चों को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
राज्य में वज्रपात से तीन लोगों की मौत
दूसरी ओर, झारखंड के कई जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश का कहर जारी है। लोहरदगा में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चाईबासा में एक महिला वज्रपात की चपेट में आने से जान गंवा बैठी। इसके अलावा कई लोग झुलस गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।