पतरातू: देर रात नक्सलियों ने रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर जमकर तांडव किया। पतरातू से सोननगर तक बन रहे थर्ड रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंजराई गांव के नजदीक नक्सलियों ने कांट्रेक्टर TTEOPL के 188 नंबर ब्रिज पर हमला बोल दिया। दो कर्मियों को नक्सलियों ने बंधक बना लिया और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घटना में दो रिंग मशीन, जेसीबी, हाइड्रा, पोकलेन, विंच मशीन, ट्रैक्टर, तीन बाइक, डीजी जनरेटर समेत अन्य उपकरण में आग लगाई गई है. इस घटना में करीब 15 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस आगजनी में करीब 15 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। पिछले 21 अक्टूबर को थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य कर रही KEC के माल्हन कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने हमला किया था। इसमें तीन कर्मियों को गोली लगी थी। बता दें कि इन दिनों नक्सलियों का दबदबा लगातार क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो नक्सलियों की संख्या 40 से 50 थी. साइट पर पहुंचते ही सभी कर्मियों को एक स्थान पर जमा होने का निर्देश दिया। नक्सलियों ने कहा कि कंपनी को हमने पूर्व में ही बात करने की बात कही थी। बात नहीं मानने पर उक्त कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद बारी-बारी से साइट पर खड़े सभी वाहन, उपकरण एवं बाइक में आग लगा दी।

इस दौरान दो इंजीनियर को भी उन्होंने अपने साथ रखा था, बाद में उन्हें छोड़ दिया। चश्मदीदों की मांनें तो एक पाइलिंग मशीन में भी नक्सलियों ने आग लगा दी है। उसका एक हिस्सा जलने के बाद अप रेलवे लाइन की ओर झुक गया है। इससे रेल यातायात भी प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसकी सूचना रेलवे को दी दी गई हैं. एहतियातन अप रेलवे लाइन पर रेल यातायात खबर लिखे जाने तक बंद करा दिया गया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...