गिरिडीह । सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में एसएमसी के अध्यक्ष की अध्यक्षता में पैरंट टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप से जिले के नवनियुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो उपस्थित थीं। बुके और शॉल के साथ विद्यालय परिवार की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत किया गया और अभिभावकों का विद्यालय की बाल संसद ने स्वागत किया।

पैरेंट टीचर मीटिंग का बताया गया उद्देश्य

शिक्षक अभिभावक बैठक के उद्देश्यों पर शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की .. विद्यालय के परिवेश में होने वाले बदलाव और छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे जानकारी मिलेगी। अभिभावकों की ओर से सुमन देवी ने अपने संबोधन में कहा बच्चे स्कूल से ज्यादा अपने घर में रहते हैं और माता पिता उसकी सबसे पहला गुरु है,इसलिए हम अभिभावकों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है।

बुके देकर स्वागत करते शिक्षकगण

संबोधन करते हुए अभिभावक सुषमा कुमारी ने प्रत्येक दिन बच्चियों को घर में विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी ने बच्चियों के संस्कार और विद्यालय को लेकर चर्चा की। एसएससी के अध्यक्ष सीधे शब्दों में विद्यालय की उपलब्धि और विद्यालय के अनुशासन तथा छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सुरक्षा को लेकर खुशी जाहिर की ।
संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने विद्यालय के बारे में कहा की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार का प्रयास निरंतर जारी है।विद्यालय में शिक्षकों की कमी के बावजूद ईमानदार प्रयास कर रहे है ताकि छात्रों को उसका हक मिले और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके।

पेरेंट्स टीचर मीटिंग में उपस्थित अभिवावक

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया संबोधित

मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावकों के फीडबैक और शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा अभिभावकों ने जिस प्रकार शिक्षकों के क्रियाकलाप और उनके शिक्षण को सराहा है उसकी मैं प्रशंसा करती हूं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विभाग – विद्यालय मिलकर छात्राओं के लिए एक बेहतर भविष्य का माहौल देने का प्रयास करेंगे।

शॉल देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत करते हुए


बाल संसद की छात्रा ने अभिभावकों से अपील किया की बच्चियों की शादी कम उम्र में नहीं करें, उन्हें पढ़ने दे और अपनी जिंदगी गढ़ने दें। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चिंता जताते हुए कहा कि आज की नई पीढ़ी नैतिक मूल्यों से विमुख होती जा रही है।

घर में बच्चों को व्यवहार कुशल और अध्ययन शीलता का माहौल देने का प्रयास आपके स्तर से ही होनी चाहिए। उनकी उपस्थिति विद्यालय में पूरी हो और सभी शिक्षक और शिक्षिका छात्राओं की आवश्यकताओं को केंद्र बिंदु में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक को अभिभावक मोहम्मद तबारक इम्तियाज, खुशी कुमारी सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षकेतर कर्मचारी के साथ साथ बाल संसद के अध्यक्ष प्रधानमंत्री भी मौजूद थे। बैठक का संचालन राजेंद्र प्रसाद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद अख्तर अंसारी ने किया।

बैठक में शामिल अभिभावक

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...