बड़ी खबर : पुलिसकर्मियों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया गया है की उनकी छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इस समारोह का इंतजार देश-विदेश में फैले करोड़ों रामभक्त कर रहे हैं. ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि अयोध्या में जो कार्यक्रम है वो देश और पूरे विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. उसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. सीसीटीवी द्वारा भी निगरानी कराई जा रही है.

यूपी में त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस कर्मियों की छुट्टी लेने पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। डीजी क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया। प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी व एसपी को भेजे आदेश में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का भव्य एवं वृहद आयोजन और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वर्तमान परिदृश्य में दोनों अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश के सभी कमिश्नरेट व जिलों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखना अतिआवश्यक है।

साथ ही प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को 26 जनवरी तक शत प्रतिशत ड्यूटी करने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश पर विचार किया जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...