नयी दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के लिए आज की रात कयामत वाली रही। उन्हें तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 2 में रखा गया है। जहां ना सोने के लिए पलंग की व्यवस्था है और ना ही कोई और इंतजाम। जेल प्रशासन के अनुसार, कोर्ट के निर्देश के अलावा मुख्यमंत्री को यहां कोई विशेष सुविधा नहीं दी गयी है। जेल नियमावली के अनुसार एक कैदी को मिलने वाली सुविधाएं ही केजरीवाल को दी जा रही। इससे पहले सोमवार पुलिस की तीसरी बटालियन की सुरक्षा में मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल वैन से शाम 4:03 बजे गेट संख्या दो से जेल परिसर में दाखिल होते ही जेल के नियम कानून समझा दिये गये थे।

उन्हें जेल संख्या दो ले जाने के दौरान ही कैदी के रूप में उनसे जुड़ी तमाम जानकारी रजिस्टर व पीएमएस (प्रिजन मैनेजमेंट सिस्टम) में दर्ज करने व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें जेल परिसर में दाखिल कराया गया। यहां से मुख्यमंत्री को सीधे उनको सेल में ले जाया गया। केजरीवाल तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रहेंगे. यहां सजायाफ्ता कैदियों को रखा जाता है।

अगर सजायाफ्ता कैदियों को कोर्ट लाने या कहीं और ले जाने का ऑर्डर नहीं रहता, तो वो अपने बैरेक में ही रहते हैं. इसलिए केजरीवाल की सुरक्षा के लिहाज से इस जेल को मुफीद माना गया है। जेल नंबर 2 में एक जनरल एरिया है। इसी में एक बैरेक है। केजरीवाल को यहां अकेले रखा गया है। जिस सेल में अरविंद केजरीवाल हैं, वो सेल 14 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है। इसी में एक टॉयलेट भी है।

सेल में सीमेंट का एक प्लेटफॉर्म बना हुआ है, जिमें बिछाने के लिए एक चादर दिया गया है। केजरीवाल को ओढ़ने के लिए कंबल और एक तकिया भी दिया गया है. सेल में एक टीवी भी लगा है. दिल्ली सीएम को 2 बाल्टी दी गई है. एक में पीने का पानी रखा जाता है. दूसरी बाल्टी का इस्तेमाल नहाने या कपड़े धोने के लिए किया जाएगा. उन्हें पानी पीने के लिए एक जग भी दिया गया है. केजरीवाल के लिए 4 सुरक्षाकर्मी हर वक्त तैनात रहेंगे.

कोर्ट ने क्या छूट दी?
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजते वक्त कुछ छूट भी दी हैं। केजरीवाल घर का खाना, बोतलबंद पीने का पानी पी सकेंगे। ब्लड शुगर लेवल कम होने पर उन्हें टॉफी भी दी जाएगी।

जेल में किन-किन लोगों से मिल सकेंगे?
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने जेल में उनसे मिलने के लिए आने वालों की एक लिस्ट सौंपी है. नियमों के मुताबिक, कुल 10 लोगों के नाम दिए जा सकते हैं, लेकिन अभी केजरीवाल ने सिर्फ 6 लोगों के नाम लिखवाए हैं- पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, दोस्त विभव और एक और दोस्त जिसका नाम साफ नहीं है. केजरीवाल हफ्ते में 2 बार इन लोगों से मुलाकात कर सकेंगे।

कोर्ट ने जेल में क्या-क्या ले जाने की परमिशन दी है?
अरविंद केजरीवाल को जेल में 3 किताबें गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक ‘How Prime Ministers Decide’ ले जाने की परमिशन मिली है. केजरीवाल को जरूरी दवाएं और ब्लड सुगर चेक करने के लिए मेडिकल इक्यूपमेंट भी दिया जाएगा.

जेल में क्या कर पाएंगे?
जेल में अरविंद केजरीवाल किताबें पढ़ पाएंगे. टीवी भी देख पाएंगे. न्यूज, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स समेत 20 चैनल की परमिशन है. उनके लिए 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे. डायबिटिक होने की वजह से रोजाना उनका हेल्थ चेकअप होगा.

तिहाड़ में केजरीवाल का रुटीन क्या होगा?
सुबह 6:30 बजे अरविंद केजरीवाल को उठना होगा. 6:40 बजे ब्रेकफास्ट में चाय के साथ ब्रेड मिलेगी.
10:30 से 11 बजे लंच में दाल, एक सब्जी, पांच रोटी या चावल मिलेगा.
3 बजे तक अपने सेल के अंदर रहेंगे.
3:30 बजे चाय और दो बिस्कुट मिलेंगे.
4 बजे अपने वकील से मिल सकेंगे.
5:30 बजे डिनर दिया जाएगा. दाल, सब्जी और रोटी या चावल मिलेगा.
शाम 7 बजे वापस अपने सेल में जाएंगे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...