नयी दिल्ली। CTET की परीक्षा खत्म हो गयी। रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में कहीं से भी कोई व्यवधान की कोई खबर नहीं है। CBSE के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा के लिए पूरे देश में 136 शहरों में 3,121 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके लिए 141 शहर समन्वयक, 3121 केंद्र अधीक्षक, 3506 प्रेक्षकों और 599 सीबीएसई अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Exam) में दो पेपर होते हैं. पेपर-I कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए और पेपर-II 6वीं से 8वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा है. निर्धारित योग्यता को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को दोनों पेपर में शामिल होने की सुविधा दी गई है।

केंद्रीय, नवोदय और आर्मी स्कूल में मौके
सीटीईटी पेपर 1 पास करने वाले को कक्षा 1 से पांचवीं कक्षा तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा, वहीं पेपर 2 क्वालीफाई करने वाले को कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा. बता दें कि सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...