जमशेदपुर। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची, झारखंड द्वारा आयोजित शिक्षक शिकायत निवारण सुनवाई दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम कार्यालय में 12:00 बजे झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक ,पूर्वी सिंहभूम से शिक्षकों के कतिपय समस्याओं के निवारण हेतु मिला।

शिक्षकों को प्रोन्नति नियमावली 1993 के अनुरूप एवं विभागीय मार्गदर्शन 770 दिनांक 5/ 10/ 23 तथा पत्रांक 866 दिनांक 14/ 11 /2023 द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में ग्रेड 4 /ग्रेड 7 पद पर प्रोन्नति देने हेतु वरीयता सूची का प्रकाशन अविलंब करने का विभागीय सचिव द्वारा निर्देश दिया गया है दो माह बीत जाने के बाद भी सूची का प्रकाशन नहीं हो पाया है। जबकि रांची,दुमका, पलामू,धनबाद,हजारीबाग,पश्चिम सिंहभूम सहित कई जिलों में प्रकाशन हो गया ।

विदित हो जिले में प्रधानाध्यापक ( ग्रेड 7 )के 195 स्वीकृत पदों के विरुद्ध एक भी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक कार्यरत नहीं है। बिना प्रधानाध्यापक के ही मध्य विद्यालय संचालित हो रहे हैं ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना करना बेमानी है। कितने शिक्षक प्रोन्नति की आस में दम तोड़ चुके हैं । विभागीय पत्रांक 1121 दिनांक 10/08/23 के आलोक में वाणिज्य स्नातक योग्यता धारी शिक्षकों को ग्रेड 4 सामाजिक विज्ञान कोटि में शामिल करते हुए अविलंब वरीयता सूची प्रकाशित किया जाए।

लगभग 1 साल से शिक्षा विभाग में सरप्लस शिक्षकों की स्थानांतरण करने की प्रक्रिया चल रही है सर प्लस शिक्षकों की सूची में ऐसे शिक्षकों का भी नाम था जो सेवानिवृत्त हो गए हैं या दो-चार माह में होने वाले थे होंगे । सरप्लस शिक्षकों की सूची को पुनः समीक्षा कर प्रकाशित करना श्रेयस्कर होगा। जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी समस्याओं पर अगले सोमवार को प्रधानाध्यापक पद (ग्रेड 7) हेतु औपबंधिक वरीयता सूची का प्रकाशन कर देने का आश्वाशन दिया।

सरप्लस शिक्षकों की पूरी सूची को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में रखकर पुनः समीक्षा करने को कहा तथा उन्होंने कहा कि कॉमर्स योग्यता धारी शिक्षकों को भी ग्रेड 4 सामाजिक विज्ञान कोटी में शामिल करने का कार्य कार्यालय में चल रहा है। आज के प्रतिनिधिमंडल में अरुण कुमार, कृष्ण चंद्र दास, रमाकांत शुक्ला, बलराम प्रसाद,जय कृष्ण झा, ज्ञान रंजन सोंय,पुलिन कुईला आदि प्रतिनिधि शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...