28-29 मई को 1050 ट्रेनें रहेगी रद्द….यात्रा शुरू करने से पहले इस तरह चेक करें कैंसिल और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट

नयी दिल्ली। गरमी की इस छुट्टी का मजा किरकिरा हो गया है। ना तो कोई कहीं से आ पा रहा है और ना ही जा पा रहा है। आये दिन ट्रेनों के कैंसिल होने की खबरों से यात्री परेशान हैं। इसी बीच 28 और 29 को भी सैकड़ों ट्रेनों को कैंसिंल कर दिया गया है। बिहार-झारखंड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिंल है या फिर उनका रूट डायवर्ट कर दिया गया है। 28 और 29 मई के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। यात्रा करने से पहले एक बार जरूर उन ट्रेनों की लिस्ट को चेक कर लें, वरना स्टेशन आकर आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे ने किया 1050 ट्रेनों को रद्द
IRCTC की वेबसाइट के अनुसार 28 और 29 मई को 1050 ट्रेनें कैंसिल रहेगी। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के कैंसिंल होने की वजह से ट्रैक का मेंटनेंस होना बताया जा रहा है। 28 मई को 20 ट्रेनों को रि शेड्यूल और डायरवर्टेड रूट से भी चालने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में जरूरी है की यात्रा करने से पहले ट्रेनों को शेडयूल पूरी तरह से चेक कर लिया जाये।

इस तरह चेक करें रद्द और डायर्वेटेड ट्रेन की जानकारी
रद्द ट्रेन की जानकारी के लिए सबसे पहले आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ को क्लिक करें
Exceptional Trains आप्शन दिखेगा, इस आप्शन को क्लिक करें
कैंसिल रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें
इस लिस्ट से अपनी ट्रेन का मिलान करने के बाद ही आप यात्रा के लिए अपने घर से निलके

"दंगल" का टाइटल मिलने में सलमान खान का बड़ा हाथ - आमिर खान

Related Articles

close