पटना:-नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा पंजाब सरकार के पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का स्वागत करते हुए जश्न मनाया गया।

NMOPS का संघर्ष ला रहा है रंग

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस का संघर्ष पूरे देश में रंग ला रहा है और पिछले 1 वर्ष के भीतर 4 राज्यों द्वारा नई पेंशन प्रणाली को बदलते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाना एनएमओपीएस के संघर्ष का ही परिणाम है.
प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा बताया गया कि बिहार में भी हम लोग लगातार प्रयासरत हैं और कल ही बिहार के वित्त मंत्री से वार्ता की गई जो सकारात्मक रही.
प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा पूरे देश में पुरानी पेंशन की लहर को देखते हुए बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से मांग किया गया की यथाशीघ्र अपने सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए .
मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा पंजाब सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए बिहार के सभी संगठनों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की गई और सरकार पर लगातार दबाव बनाए रखने का आह्वान किया गया.
विधिक सलाहकार शंकर प्रसाद द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से लगातार अपनी मांग सरकार के समक्ष रखे जाने का अनुरोध किया गया.

इस अवसर पर एनएमओपीएस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे, महासचिव शशि भूषण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार, विधिक सलाहकार शंकर प्रसाद सिंह, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व पुलिस अनुसचिवीय के संयुक्त सचिव नीरज मिश्रा, उपमहासचिव सज्जन जी झा, संगठन सचिव दिलीप कुमार एवं हंस चौधरी, मीडिया प्रभारी हलवंत सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी सूरज कुमार उपस्थित रहे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...