भोपाल। मध्यप्रदेश में संविदा इंजीनियर के ठिकानों पर कुबेर का खजाना मिला है। जिस इंजीनियर की संपत्ति आय के माध्यम और सैलरी के जरिये 18 लाख होनी थी, उस महिला इंजीनियर के पास करोड़ों का अंबार मिला है। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां संविदा पर कार्यरत महिला असिस्टेंट इंजीनियर के फार्म हाउस पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। इधर इंजीनियर को नौकरी से हटा दिया गया है।

संविदा पर नौकरी करने वाली सहायक इंजीनियर हेमा मीणा का मासिक वेतन 30 हजार रुपये है, लेकिन हेमा ने 13 साल की नौकरी में आय से 332% अधिक संपत्ति अर्जित कर ली। अब तक की जांच में महिला इंजीनियर हेमा मीणा के यहां करीब सात करोड़ की संपत्ति मिली है। इसको लेकर हेमा मीणा का कहना है कि यह संपत्तियां उन्हें उनके पिता और भाई ने खरीदकर दान में दी हैं। फिलहाल लोकायुक्त टीम मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. जरूरत पड़ने पर हेमा के द्वारा बताए जाने वाले विभाग के अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है।

हेमा मीणा ने दो एकड़ जमीन पर 20 हजार वर्गफीट में आलीशान फार्म हाउस बना रखा है, जहां 30 लाख रुपये की टीवी लगा रखी है। इतना ही नहीं, गिर नस्ल की 70 गायें, महंगी नस्ल के 65 श्वान (कुत्ते) भी पाले हुए हैं। फार्म हाउस के गेट पर चौकीदार तैनात रहते थे, जो वाकी-टाकी के जरिए एक दूसरे से बात करते थे। बता दें कि छापेमारी के दौरान मीणा के फार्म हाउस से 10 कारें भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपये के कृषि उपकरण, साढ़े 10 लाख का सोना, 8 हजार की चांदी और 70 हजार रुपये नकद मिले हैं। तीन डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) और महंगी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।

हेमा मीणा पर पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी ऐसे मेहरबान रहे कि तीन बार संविदा की नौकरी छोड़ी या संविदा अवधि पूरी हुई तो उसे बार बार नियुक्ति मिलती चली गई। 13 वर्ष की नौकरी में हेमा मीणा ने दो बार इस्तीफा दिया, लेकिन बार-बार उसे नियुक्ति मिलती रही। मीणा को पहली बार 28-12-2010 को मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में संविदा पर सब इंजीनियर की नौकरी मिली थी। 1 जनवरी 2011 को पद संभाला और 31-5-2011 को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 21 फरवरी 2013 को दूसरी बार संविदा नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। 22 फरवरी को मीणा ने नौकरी ज्वाइन की, लेकिन डेढ़ वर्ष बाद उसने जुलाई 2015 में नौकरी छोड़ दी। तीसरी बार एक नवंबर 2016 को हेमा मीणा को फिर से संविदा सब इंजीनियर के पद नियुक्ति दी गई। नवंबर 2017 में हेमा को प्रभारी सहायक यंत्री का प्रभार सौंपा गया। उसकी संविदा अवधि मई 2020 में समाप्त होनी थी, लेकिन उसको 31 अक्टूबर 2023 तक का सेवा विस्तार दे दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...