हे भगवान! ये क्या है : काजू कतली के पकौड़े देख जनता हुई फायर, कहा, इस गुनाह की सजा तो मिलनी ही...

VIRAL NEWS: वाकई में आविष्कार करने में भारतीयों को जोर नहीं। साइंस की दुनिया में तो प्रयोग जरूरी है, लेकिन कुछ लोगों ने खानों में ऐसा प्रयोग करना शुरू कर दिया है, लोगों ने सर पकड़ लिया। क्या कभी आपने सोचा है कि आपको काजू कतली के भी पकोड़े खाने को मिल जायेंगे। लेकिन ऐसा वाकई में सच हो गया है। सोशल मीडिया में काजू कतली के पकोड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर ये इस वायरल वीडियो में एक महिला को 'काजू कतली भजिया' बनाते देखी जा सकती है।

वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @MFuturewalla हैंडल से एक यूजर ने शेयर किया था. क्लिप की शुरुआत एक महिला से होती है, जो बेसन का पेस्ट लेकर खड़ी है। वह एक डिब्बे में रखी काजू कतली को उठाती है, मिठाई को चने के आटे के पेस्ट में डुबोती है और गर्म तेल में डालती है, जबकि क्लिप अंतिम परिणाम देखने से पहले ही समाप्त हो जाती है, हम अभी भी सोच रहे हैं कि यह मिठाई है या स्नैक्स. क्लिप के साथ टेक्स्ट में लिखा है, "काजू कतली भजिया के लिए कोई???"

वीडियो को देखने के बाद लोगों के मुंह से सिर्फ यही सुना जा रहा कि काजू कतली जैसी उम्दी चीज के साथ इतना घटिया मजाक क्यों किया जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों को कहना था इस काजू कतली भजिया को फ्राई होते हुए देख यह लग रहा है कि इस दुनिया में अब ऐसे ही एक्सपेरिमेंट देखने को मिलेंगे। कई लोगों ने कहा कि काजू कतली की पवित्रता के साथ छेड़छाड़ की गई है।

वीडियो के कमेंट सेक्शन को देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो वीडियो ने उन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है जो काजू कतली के दिवाने हैं और अच्छा खाने-पीने के शौकीन हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @byomkesbakshy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 65 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों की संख्या में लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

इधर इस वायरल वीडियो पर लोग अजब गजब कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर ने इस फूड एक्सपेरिमेंट पर अपनी प्रतिक्रियाओं से कमेंट सेक्शन को भर दिया. कई लोगों ने काजू कतली के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की, एक यूजर ने लिखा, “उस स्वादिष्ट कतली की कितनी बर्बादी है.”

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story