अब नहीं रहेगी TrueCaller की जरूरत…Spam Calls का झंझट होगा खत्म!

Spam Calls :अब मोबाइल यूजर्स को स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि Jio, Airtel और Vodafone Idea जल्द ही कॉलर का नाम स्क्रीन पर दिखाने वाली सुविधा पेश करने जा रही हैं। इसके लिए इन कंपनियों ने HP, Dell, Ericsson और Nokia के साथ साझेदारी की है। इन कंपनियों के सहयोग से नए सर्वर और सॉफ्टवेयर तैयार किए जाएंगे, जिससे कॉल करने वाले का नाम सीधे मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा। इससे यूजर्स को कॉल करने वाले की पहचान के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी, और स्पैम कॉल्स की समस्या में भी कमी आएगी।
Spam Calls : कई जगहों पर चल रहे ट्रायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) को लागू करने के लिए जरूरी इक्विपमेंट ऑर्डर कर दिए हैं. कई जगहों पर इसके लिए ट्रायल चल रहे हैं और एक बार टेक्नोलॉजी स्टेबल होने के बाद इसे देशभर में रोल आउट कर दिया जाएगा. हालांकि, फीचर फोन पर यह टेक्नोलॉजी काम नहीं करेगी.
Spam Calls :TRAI ने पिछले साल की थी सिफारिश
बता दें कि पिछले साल फरवरी में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सभी स्मार्टफोन के लिए CNAP को लागू करने की सिफारिश की थी. इसके अलावा TRAI ने सरकार से सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए इसे लागू करने को अनिवार्य बनाने को कहा था. CNAP लागू होने से ग्राहकों को स्पैम कॉल के झंझट से मुक्ति मिल सकेगी. इससे उनके लिए जरूरी कॉल्स को पहचानना आसान हो जाएगा.
Spam Calls :कैसे काम करेगी CNAP?
आसान भाषा में समझें तो यह सर्विस ट्रूकॉलर की तरह काम करेगी, जो मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर का नाम दिखा देता है. मोबाइल फोन पर CNAP लागू होने मोबाइल की स्क्रीन पर टेलीकॉम कंपनी में रजिस्टर्ड यूजर का नाम स्क्रीन पर आ जाएगा. हालांकि, शुरुआत में सिर्फ सेम कंपनी वाले यूजर्स का नाम ही स्क्रीन पर दिखेगा. उदाहरण के तौर पर जियो के यूजर के पास अगर किसी दूसरे जियो यूजर से कॉल आती है तो उसका नाम दिखेगा. अगर उसे कोई एयरटेल यूजर कॉल करेगा तो उसकी स्क्रीन पर नाम नहीं आएगी. अभी तक सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के बीच कस्टमर डेटा शेयर करने की इजाजत नहीं दी है.Sikandar Movie:साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ में यूलिया वंतूर की आवाज़! जानिए ‘लग जा गले’ से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा