रांची। झारखंड में निज सचिव और उसके नौकर की गिरफ्तारी के बाद अब शिकंजा मंत्री पर भी कसने वाला है। खबर है कि अगले सप्ताह तक मंत्री आलमगीर आलम को भी ED समन भेजकर तलब कर सकती है। दरअसल जो 35 करोड़ की राशि मिली है, उसमें मंत्री आलमगीर आलम की भूमिका की भी जांच ED करना चाहती है, जाहिर ऐसे में मंत्री के साथ पूछताछ जरूरी है। चर्चा है कि ED पूछताछ के दौरान बड़हरवा टेंडर विवाद में मंत्री की भूमिका की भी जांच करेगी।

आपको बता दें कि सचिवालय में ईडी के अधिकारियों ने काफी देर तक दफ्तर की तलाशी ली थी। इस दौरान कई कमीशन और टेंडर से जुड़े दस्तावेज तो ED ने खंगाले ही, साथ ही संजीव लाल के ड्रॉवर से कुल 175000 रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा 28000 रुपए के 500 के पुराने नोट मिले हैं।

इससे ईडी ने 6 मई को मंत्री आलमगीर के पीएस, उसके सहायक समेत अन्य के ठिकाने पर छापेमारी की थी। जिसके बाद 7 मई को संजीव लाल के करीबी के ठिकानों पर रेड पड़ी और थी और फिर उनकी गिरफ्तारी की गयी थी। गिरफ्तारी के बाद ED की टीम संजीव लाल को साथ लेकर सचिवालय पहुंची थी, वहां पीएस के ऑफिस में 5 घंटे जांच हुई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...