स्कूलों का बकाया बिजली बिल अब विभाग जल्द करेगा भुगतान… सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखा पत्र, एक सप्ताह में ..

रांची। झारखंड (Jharkhand) में एक तरफ बिल को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी आम आदमी के घर में अंधेरा करने पर आमादा हो जाते हैं। वहीं कई सरकारी स्कूलों का बिजली बिल (Electricity Bill) बकाया है। हालांकि अब जल्द ही शिक्षा विभाग उन बिल को भुगतान करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल काफी दिनों से बिल बकाया होने की वजह से बिल काफी ज्यादा हो गया है। लिहाजा बिल भुगतान को लेकर अधिकारी असमंजस की स्थिति में थे, कई जिलों से शिक्षा परियोजना को पत्र लिख कर मार्गदर्शन करने को कहा भी था।
अब जानकारी ये आ रही है कि सरकारी स्कूलों के बकाया बिजली बिल की जानकारी मांगी गयी है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है। निदेशालय द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जेबीवीएनएल द्वारा उपलब्ध कराये गये लिस्ट के आलोक में बकाया बिजली बिल का मिलान कर जानकारी देना है। सभी जिलों को एक सप्ताह में इसकी जानकारी दें।
बता दें कि झारखंड के 2668 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है. इसमें सबसे ज्यादा 507 स्कूल दुमका में हैं। जबकि साहिबगंज में 233, पश्चिमी सिंहभूम में 231, चतरा में 207, सिमडेगा में 172, गोड्डा में 167, पलामू में 154, गुमला में 139 व खूंटी में 101 विद्यालय हैं. जानकारी के अनुसार राज्य में कुल स्कूलों की संख्या 35 हजार 442 है।