नोएडा। देश में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। कोरोना की खतरनाक रफ्तार के बीच स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, शापिंग मॉल के साथ सार्वजनिक जगह पर मास्क लगाना जरूरी हो गया है। रेलवे और बस स्टेशनों के गेट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। शहर में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

साथ ही फीवर हेल्प डेस्क और कोविड हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अस्पतालों के पंजीकरण काउंटरों और दवा काउंटरों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए कतार लगाने के निर्देश दिए गए हैं। शादी समारोह एवं अन्य आयोजनों में भी मास्क की अनिवार्यता और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

सिनेमा हाल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक सीट खाली छोड़ने के लिए निर्देशित किया गया है। बिना मास्क सिनेमा में भी एंट्री नहीं दी जाएगी। बाजार और मॉल में खरीदारी करते समय मास्क व दस्ताने पहनने की हिदायत लोगों को दी गई है। नियमित अंतराल पर बसों और मेट्रो में सैनिटाइजेशन करना होगा।

कोरोना मामले बढ़ने के ये तीन कारण
महामारी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत में कोविड-19 हर 4-5 दिनों में दोगुना हो रहा है और इसके कारण अब हर दिन 5,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. मामलों में मौजूदा उछाल के लिए कोरोनावायरस का XBB.1.16 वैरिएंट जिम्मेदार है. लेकिन इस संक्रमण को हल्का बताया जा रहा है जिसके कारण हॉस्पिटल में एडमिट होने की दर में वृद्धि नहीं हुई है. इसका कारण वैक्सीनेशन और भारतीयों की मजबूत इम्यूनिटी भी है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, हमारे देश में हाल ही में कोविड में उछाल के पीछे कारण कोविड-19 के नियमों के पालन में कमी, टेस्टिंग कम होना और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का सामने आना हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...