नयी दिल्ली।… तो क्या रोहित शर्मा T-20 MS संन्यास लेंगे? ये सवाल काफी दिनों से पूछे जा रहे हैं। अब भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर (Rohit Sharma T20) पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि उनका टी20 क्रिकेट छोड़ने का अभी कोई प्लान नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसके बारे में वह आईपीएल (IPL 2023) के बाद सोचेंगे। हार्दिक पांड्या के नेतृत्त्व में नई टी20 शुरुआत की चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा ने गुवाहटी में श्रीलंका मैच (IND vs SL 1st ODI) से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिए।

रोहित सहित टीम के कुछ खिलाड़ियों को श्रीलंका के साथ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था. इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे कि इनका टी20 करियर खत्म हो गया है. आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वह बीसीसीआई टी20 में नए खिलाड़ियों मौका देना चाहती है और इसलिए कई सीनियर खिलाड़ियों को टी20 से बाहर कर सकती है.

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके टी20 करियर के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, पहली बात यह है कि लगातार मैच खेलना संभव नहीं है. आपको उन्हें (सभी प्रारूप के खिलाड़ियों को) पर्याप्त विश्राम देने की जरूरत है. मेरे साथ भी यही स्थिति है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है. इस मामले में आईपीएल के बाद कुछ सोचूंगा. मैंने प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है.”श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के लिए रोहित, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुभवी लोकेश राहुल को छोटे प्रारूप की टीम में शामिल नहीं किया गया था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...