गोड्डा । 1 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान,दिल्ली में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली में लगभग 10 लाख पेंशनविहीन कर्मियों की ऐतिहासिक भीड़ के बाबजूद भी प्रिंट मीडिया एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रमुखता नहीं दिए जाने के कारण काफी नाराजगी देखी जा रही है।

Jharkhand Officers,Teachers And Employee’s Federation (JHAROTEF )ने 15 अक्टूबर 2023 से प्रिंट मीडिया के बहिष्कार का निर्णय लिया है । एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने खुले मंच से प्रिंट मीडिया एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर 10 लाख कर्मियों के जमावड़े के बाबजूद पेंशन शंखनाद रैली से सम्बन्धित न्यूज को प्रकाशित नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है।

झारोटेफ के गोड्डा जिला अध्यक्ष डा सुमन कुमार ने कहा कि मीडिया सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है जो बहुत ही शर्मनाक है। जिला सचिव सुभाष चन्द्र ने कहा कि झारोटेफ के सभी सदस्य 15 अक्टूबर से अखबार भेंडर को कारण बताते हुए अखबार लेने से मना करेगें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...