रांची। निशिकांत दुबे ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो दुर्गा सोरेन की मौत की जांच CBI से होगी। सांसद ने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर एक बड़े नेता की मौत की जांच क्यों नहीं होनी चाहिये। आखिर किस परिस्थिति में बिना पोस्टमार्टम के आनन-फानन में शव को जला दिया गया। कुछ लोग तो बोलते हैं कि उनसे सर पर चोट के निशान भी थे। निशिकांत ने कहा कि जब इतनी सारी वजहें हैं, तो फिर जांच क्यों नहीं होनी चाहिये।

निशिकांत दुबे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दुमका के एमपी-MLA की विशेष अदालत में पेश होने को शनिवार को दुमका पहुंचे थे।अदालत के बाहर पत्रकारों से सवाल जवाब के दौरान बड़ा दावा करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि वो 2009 से ही दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग कर रहे हैं।

निशिकांत दुबे ने कहा कि
किसी की मौत होती है तो बिना पोस्टमार्टम के ही शव को कैसे जला देते हैं। पोस्टमार्टम होना चाहिये था ना, वो मेरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, इसलिए मुझे बहुत अच्छे से पता है, वो जबरदस्त कैंपेन कर रहे थे, रिजल्ट के दिन उन्होंने मुझे बधाई दी, मैने उनके मित्र से पूछा, जो उनके साथ रहते थे। वो बोकारो में शादी में आने वाले थे, सब उनका शादी में इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो नहीं आये, जो व्यक्ति शादी अटेंड करने आ रहा हो, तरो ताजा हो, वो किस परिस्थिति में मर गया। उनके सर में चोट थी। तो, कोई भी आदमी मरेगा, तो उसका पोस्टमार्टम होना चाहिये और बड़ा आदमी मरा। ये अस्वभाविक मौत है, निश्चित ही इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिये और हमारी सरकार बनेगी, तो हम इसकी सीबीआई जांच करायेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...