रांची । एक तरफ राज्य भर के NHM कर्मी हड़ताल पर हैं, दूसरी तरफ करीब 42 हजार सहिया भी हड़ताल पर जमी है। पर सरकार इनकी मांगों को नजर अंदाज करते हुए अड़ियल रवैया अपनाए रखी है। इन आंदोलन के बीच झारखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से झारखंड स्वास्थ्य कर्मी प्रोत्साहन सम्मान योजना की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत योजनाओं को प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान दिया जाएगा।

योजना को अमली जामा पहुंचाने वाले कर्मी आंदोलन पर

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 5 करोड़ 36 लाख 80 हजार रुपए की मंजूरी चालू वित्त वर्ष के लिए दे दी है। विभाग का मानना है की इससे योजनाएं लोगों तक पहुंचाने में कर्मियों में प्रतिस्पर्धा की भावना आएगी। वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचेगी। मालूम हो कि NHM , झारखंड के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रखंड, जिला और राज्यस्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मियों और कर्मी दलों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कुवजा रही है।

चयन प्रक्रिया होगी पारदर्शी

सम्मान योजना के तहत पारदर्शी प्रक्रिया से कर्मियों का चयन किया जाना है। वहीं कार्यक्रमों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों व उद्देश्यों की प्राप्ति को लेकर किए गए प्रयासों को देखते हुए उपलब्धि के आधार पर उत्कृष्टता का आंकलन किया जाएगा। पूर्व में इस तरह के कार्यक्रम में मन माने तरीके से कर्मियों का चयन किया जाता रहा है।इस शिकायत को दूर करने के लिए जिलों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है।

A श्रेणी में 12 प्रखंडों से अधिक वाले जिले,

B श्रेणी में 8 से 11 प्रखंड वाले जिले

C श्रेणी में 6 से कम प्रखंड के जिलों को शामिल गया है.
इसके लिये समिति भी गठित की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...