रांची । झारखंड सचिवालय सेवा के नव प्रोन्नत 10 अवर सचिव व 50 प्रशाखा पदाधिकारियों को श्री कृष्ण लोक सेवा संस्थान रांची में 24 से 28 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. सभी अधिकारी हाल में प्रमोशन पाये थे और वर्तमान में सचिवालय के विभिन्न विभागों में पदस्थापित हैं. कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रशिक्षण पांच दिनों का होगा।

50 प्रशाखा पदाधिकारी जिन्हें मिलेगा प्रशिक्षण

महानंद शर्मा, सुदिप्ती बोस, रमेश सिंह, अमरेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार पांडेय, उदय कुमार, श्रीकांत सारंगी, पिकेश कुमार सिंह, सीमा कुमारी, विवेक कुमार सिंह, मयंक वत्स, शंकर उरांव, संजीव कुमार ठाकुर, धर्मवरी कुमार, रूपेश रंजन, आलोक रंजन लकड़ा, अनुप लकड़ा, शीतल उरांव, प्रदीप कुमार, लक्ष्मण उरांव, राजीर सुंडी, अजय राज कुजूर, रोहित टोप्पो, अंजू बिरूली, नरेंद्र सिंह मुंडा, गोविंद पांडेय, पद्म लोचन गोप, सूरज कुमार महतो, संकेत कुमार, सुशांत गौरव, अमित कुमार सिन्हा, कुमार आशीष, शशिभूषण प्रसाद सिन्हा, रत्नेश कुमार रत्न, अनुज कुमार तिवारी, इंद्र भूषण झा, अमरेंद्र भूषण, संजय कुमार, दयानंद दास, मनोज कुमार वर्णवाल, ममता झरना एक्का, मोनिका गुड़िया, रोशनी टोप्पो, रूही पूनम, कनक लता मिंज, सुबोध रूण्डा, अनामिका बा, जीवन किशोर लकड़ा, आशीश भगत शामिल हैं।

10 अवर सचिव जिन्हें मिलेगी प्रशिक्षण

विश्वनाथ सिन्हा, योगेश कुमार सिंह, फुलेन्द्र प्रसाद शर्मा, उमाशंकर प्रसाद पाल, संजय कुमार, किरण कुमारी, कमल किशोर पटेल, मंजू कुमारी, धीरंजन प्रसाद शर्मा के नाम शामिल हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...