लापरवाही: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत..ग्रामीणों ने किया रोड जाम….

गिरिडीह : जमुआ में सोमवार के सुबह सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक प्रभु वर्मा की मौत हो गई। मृतक जमुआ के मानपुरा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर जमुआ मेन रोड जाम कर दिया। काफी देर तक रोड जाम भी रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर रोड जाम को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार मृतक प्रभु वर्मा सुबह सुबह खेत की तरफ टहलने जा रहा था। हाईटेंशन तार खेत में पहले से गिरा हुआ था। तार पर मृतक की नजर नहीं पड़ी। जिससे उसका पैर तार पर पड़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को लेकर रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही कारण यह हादसा हुआ है।