धनबाद। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (SNMMCH) में भर्ती एक मरीज गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया। जॉन्डिस से पीड़ित गिरिडीह के चैताडीह निवासी 32 वर्षीय इमानुद्दीन अंसारी को O+ की जगह B+ ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया है। इस मामले में शनिवार की दोपहर मरीज के घरवालों ने ब्लड बैंक में जमकर हंगामा किया। ब्लड बैंक में जांच के दौरान कर्मियों की लापरवाही से बी पॉजिटिव लिख दिया गया था। इसके बाद ब्लड बैंक के कर्मचारियों के भी होश उड़ गए।

मरीज को पहले गिरिडीह के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां से धनबाद रेफर कर दिया गया। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज को डॉक्टरों ने जॉन्डिस बताई। दो यूनिट ब्लड चढ़ाने को कहा गया। इलाज की पर्ची में ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव लिखा था। लेकिन ब्लड बैंक में जांच के दौरान बी पॉजिटिव कर दिया गया।

अस्पताल अधीक्षक डॉक्‍टर अरुण कुमार वर्णवाल ने इस मामले में जांच की बात कही है। ब्लड बैंक के प्रभारी से पूछताछ की जा रही है। मरीज की निगरानी के लिए उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...