बीजापुर। लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी नक्सली वारदात हुई है। भाजपा नेता की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है। घटना छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर की है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से नेता की हत्या की है। राज्य में एक साल में नक्सलियों ने 7 बीजेपी नेताओं की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध नक्सलियों ने जनपद पंचायत के सदस्य तिरूपति कटला की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तोयनार गांव में रात करीब आठ बजे हुई जब कटला एक शादी में शामिल होने गए थे।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब कटला समारोह से बाहर निकले तब नक्सलियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया घटना के बाद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि जिले के जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला (BJP Leader Tirupati Katla) को नक्सलियों ने धारदार हथियार (Murder with Sharp Weapon) से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं इस वारदात की सूचना के बाद जिले के कलेक्टर अनुराग पांडे और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव भी अस्पताल पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे. समारोह से निकलते समय नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. यह पूरा मामला बीजापुर जिले के तियानार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बीजेपी नेता के गर्दन और छाती पर धारदार हथियार से हमला किया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं उनकी मौत के बाद बीजेपी नेता का शव जिला चिकित्सालय लाया गया है. बीजेपी नेता तिरुपति कटला की मौत की सूचना के बाद उनके परिजन अस्पताल पहुंचने लगे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...