नंदी दूध पी रहे: मंदिरों से फिर वायरल हुआ वीडियो, दूध- कटोरी और चम्मच लेकर मंदिर दौड़े श्रद्धालु, सावन के पहले सोमवार को दिखा कई मंदिरों में नजारा
समस्तीपुर/हरदोई। बिहार-यूपी के कई जिलों में एक बार फिर नंदी के दुध पीने की खबरें वायरल हो गयी। खबरें इतनी वायरल हुई, कि आस्था पर अंधविश्वास हावी हो गया। बिहार के समस्तीपुर जिले से एक वीडियो सामने आया, जिसमें श्रद्धालुओं को दूध पिलाने के लिए सैंकड़ों भक्त टूट पड़े। सावन का आज पहला सोमवार था, लिहाजा लोगों की आस्था और भी उमड़ पड़ी।समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर का है. जहां भगवान भोलेनाथ के रक्षक नंदी चम्मच से पानी पी रहे हैं।
जल पीने की चर्चा जैसे ही जिले में फैली इसके बाद तो लोगों की भीड़ मंदिर में लग गई। बाबा नंदी के जल पीने का वीडियो बना कर सोशल मीडिया वायरल कर दिया. इसके बाद बहस लोगों में छीड़ गई। वायरल वीडियो के बाद अब मंदिर में बाबा नंदी को जल पिलाने के लिए दूरदराज से भी लोग पहुंच रहे हैं. परंतु यह वीडियो को देख कुछ लोग अफवाह बताते हैं तो कुछ लोग इसे आस्था और रहस्य बताते हैं।
वहीं हरदोई के पाली क्षेत्र से भी ऐसी ही खबरें आयी, जहां शिव मंदिर में दूध पीते नंदी की प्रतिमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हरदोई मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर कस्बा पाली की है। यहां के शिवमंदिर में भक्त प्रतिदिन की भांति दर्शन करने पहुंचे थे। मगर जब मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी की प्रतिमा पर जल चढ़ाने पहुंचे तो वहां के लोगों ने बताया कि जल नंदी ने पी लिया। देखते ही देखते सैंकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
इस तरह से कुछ रोज पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मध्य प्रदेस के भिंड का भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. इन दोनों जगहों पर लोगों ने दावा किया था कि शिवमंदिर में स्थापित नंदी बाबा की मूर्ति दूध और जल पी रही है. लोगों ने इन दोनों जगहों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे.