नाग-नागिन का कहर: सांप के जोड़े के डंसने से चाची-भतीजी की मौत, गुस्साये लोगों ने पीट-पीटकर नाग-नागिन को मार डाला

Snake and serpent havoc: Aunt and niece died due to snake bite, angry people beat the snake and serpent to death

Snake News : बारिश के बीच सांपों के डंस ने घर में कोहराम मचा दिया। नाग नागिन के डंसने से चाची-भतीजी की जान चली गयी। गुस्साये लोगों ने नाग नागिन को मार डाला। घटना यूपी के रायबरेली जिले के मीरा मऊ गांव की है। जहां देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बरामदे में सो रही चाची और भतीजी को सांप ने डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

 

घटना के बारे में बताया गया कि शकीला (पत्नी मोहम्मद वसीम) और उनकी भतीजी सायमा बानो (पुत्री मोहम्मद जहीर) रात को घर के बरामदे में एक ही बिस्तर पर सो रही थीं। इसी दौरान अचानक नाग-नागिन का जोड़ा कमरे में घुस आया और दोनों को डस लिया। तबीयत बिगड़ने लगी और दोनों बैचेन होकर चीखने चिल्लाने लगी।

 

कुछ देर बाद ही दोनों बेहोश हो गयी। परिवार के लोग आनन-फानन में उन्हें सूर्या हॉस्पिटल, जगदीशपुर लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। लेकिन एम्स पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।

 

गुस्साए ग्रामीणों ने घर से बाहर निकल रहे नाग-नागिन के जोड़े को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।मृतका सायमा बानो के पिता मोहम्मद जहीर सऊदी अरब के कतर में काम करते हैं, जबकि उसका भाई मुंबई में रहता है। वहीं, शकीला के पति मोहम्मद वसीम भी सऊदी अरब में रहते हैं। हादसे की सूचना विदेश में मौजूद दोनों परिजनों को दे दी गई है।

 

थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके भारत लौटने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की रिपोर्ट

Related Articles