सावन आते ही रोमांटिक हुआ नाग नागिन का जोड़ा, सड़क किनारे बलखाते हुए कर रहा था डांस, देखें Video
गढ़वा : केतार में नाग-नागिन का एक जोड़ा अठखेलियां करते नजर आया। सावन में नाग-नागिन के जोड़ा दिखने पर यह खबर आग की तरह फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
आपने अक्सर फिल्मों में नाग-नागिन का डांस देखा होगा लेकिन पहली बार केतार से फिल्मी अंदाज में झूमते हुए नाग-नागिन का वीडियो सामने आया है।
देखें वीडियो
सांपों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केतार में सड़क किनारे नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता नजर आया। दोनों जोड़े पर स्थानीय लोगों की जैसे ही नजर पड़ी, लोग इसे भगवान शिव से जोड़कर देखने लगे।
फटी रह गईं लोगों की आंखें
वीडियो में जब आप नाग-नागिन को एक दूसरे से रस्सी की तरह लिपटा देखेंगे तो दंग रह जाएंगे. वीडियो में नाग नागिन के जोड़े का ऐसा रोमांटिक सीन शायद ही आपने कभी देखा होगा. वीडियो देखने के बाद कुछ लोग तो इसे भक्ति भाव से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि यह एक दूसरे को प्यार जता रहे हैं.