रांची ।”चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कोन सा देश, जहां तुम चले गए” ये मशहूर गजल की पंक्ति अनायाश ही जेहन में आ जाती है,क्योंकि जहां एक ओर देश अमृत महोत्सव की खुशियां मना रहा है वहीं झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर और हवलदार शहीद हो गए। इस दृश्य को जिसने भी देखा और सुना आंखो से आंसू अनायास ही निकल पड़े।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद झारखंड जगुआर के पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी जी और हवलदार गौतम कुमार के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर के मुख्यालय में शहीद दोनों जवानों को बेहद शोकाकुल वातावरण में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, एडीजी संजय आनंद लाठकर समेत पुलिस मुख्यालय के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...