नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मंहगाई को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां है, वह लड़ रही है ,और हम लड़ेंगे। रोजमर्रा की चीजों पर लगाए जाने वाले टैक्स के खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं। दूध ,दही ,पनीर जैसे चीजों पर टैक्स लगाया गया है। इसके खिलाफ हम संसद में भी अपनी बात रखेंगे। इधर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामा किया । इन हंगामा के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को आरंभ होने के 5 मिनट के भीतर ही रोकनी पड़ी, जिसके बाद दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले 18 जुलाई को हुए मानसून सत्र के पहले दिन भी लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था।

मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने जीएसटी दरों में बढ़ोतरी और अग्निपथ योजना समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और इन मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी। हालांकि हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी ।मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...