रांची : राजधानी समेत राज्य भर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश जारी है. मौसम केंद्र ने बताया कि राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर मध्यम दर्जे की बारिश होगी. ऐसे मे 21 अगस्त तक राज्य भर मे बारिश होने के आसार हैं. विशेष रूप से राज्य के दक्षिणी हिस्से खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम ( जमशेदपुर ) और पश्चिमी सिंहभूम में 19 और 20 अगस्त को अच्छी बारिश होगी. कहीं- कहीं वज्रपात की भी संभावना है.

झारखंड में पिछले 24 घंटों में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली है। हालांकि, कहीं-कहीं बहुत तेज वर्षा भी दर्ज की गई है।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार, झारखंड में अगले कुछ दिनों तक रांची समेत कई अन्य जिलों में भारी वर्षाका पूर्वानुमान है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने रांची सहित धनबाद, दुमका और बोकारो में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में बोकारो, धनबाद, दुमका जिले में बारिश होगी. इस दौरान मेघ गरजेंगे और बिजली भी चमकेगी. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

झारखंड में मानसून फिर सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 28 अगस्त तक राजधानी सहित कई जिलों में बारिश होती रहेगी. 22 अगस्त को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (गुमला, सिमडेगा, खूंटी, प सिंहभूम) में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. शुक्रवार शाम में राजधानी में भी करीब दो घंटे तक अच्छी बारिश हुई. हालांकि, राज्य में अब भी सामान्य से करीब 36 फीसदी कम बारिश हुई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...