रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के मंच से बड़ी सियासी संदेश दिया है। उन्होंने मंच पर अबकी बार 400 का नारा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वादों और संकल्पों को तो दोहराया ही, साथ ही ये भी संकेत दे दिये की अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो फिर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा जेएमएम का नया नामांकरण करते हुए कहा कि जेएमएम का मतलब आजकल हो गया है “जमकर खाओ”।

Video…

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के दौरान जेएमएम और कांग्रेस के साथ-साथ इंडी गठबंधन को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने गठबंधन को विकास विरोधी बताते हुए परिवारवादी सोच का पर्याय बताया। उन्होंने कहा कि ये परिवारवादी सोच वाले लोग सिर्फ अपने परिवार के लोगों को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन मैं जो भी कर रहा हूं, वो आपके परिवार के लिए कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि गठबंधन लोगों के लिए जनता के हक को छिनकर सरकार में सिर्फ मौज करने के सिवाय और कोई और दूसरा साधन है। उनके पास कोई विजन नहीं है। मोदी सरकार की कोशिश है कि आपका अधिकार सीधे-सीधे आपको मिले। आदिवासियों पर बड़ा दांव चलते हुए मोदी ने कहा कि जनजातियों की सबसे पिछली पंक्ति के लोगों की सुध लेने वाली कोई पार्टी है, तो वो भाजपा है।

भाजपा सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां सिंदरी के उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है। मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है। पिछले 10 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आए हैं और अभी भी जो लोग गरीबी में जी रहे हैं, उनकी गरीबी भी जाएगी। मोदी का संकल्प है, ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित झारखंड’। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मैं दिन-रात इसलिए खपा रहा हूं ताकि देश के गरीबों की मुश्किलों को कम कर सकूं। उनको गरीबी से जल्द से जल्द बाहर निकाल सकूं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...