रांची। झारखंड में सियासी सस्पेंस के बीच राष्ट्रपति आशंका गहराने लगी है। खबर है कि झामुमो और कांग्रेस को अपने विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सताने लगा है। लिहाजा पार्टी अब अपने विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी में है। चर्चा है कि झारखंड के सत्ताधारी विधायको को हैदराबाद में शिफ्ट किया जा सकता है। पार्टी सूत्र ने बताया कि झारखंड के विधायकों को पास के ही किसी अन्य राज्य में भेजा जा सकता है।

इधर महागठबंधन के विधायकों को शिफ्ट करने के लिए टूरिस्ट बस भी सर्किट हाउस पहुंच चुकी है। सर्किट हाउस में दो ट्रेवलर और एक बड़ी बस खड़ी है। वहीं दावा पेश करने के करीब 18 घंटे बाद भी अभी तक सरकार बनाने का न्योता राजभवन की तरफ से नहीं मिला है। लिहाजा प्रदेश में कई तरह की सियासी अटकलें लग रही है। इधर बीजेपी ने भी कल अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

आपको बता दें कि कल देर रात हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद से ही नयी सरकार की सत्तापोशी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अभी तक राजभवन की तरफ से इस मामले में चुप्पी है, लिहाजा सियासी सस्पेंस काफी बढ़ गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...